Pages

Friday, June 26, 2009

पढि़ए और नौकरी पाइए

इन दिनों उन पाठ्यक्रमों का भी आकर्षण बढ रहा है, जो किसी खास पेशे की ओर ले जाते हैं। उदारीकरण के बाद ऐसे तमाम पेशे सामने आए हैं, जिनके लिए सामान्य डिग्री नाकाफी होती है। यही वजह है कि विश्वविद्यालयों में प्रोफेशनल पाठ्यक्रमों को प्रमुखता से स्थान दिया जा रहा है। दिल्ली विश्वविद्यालय में भी इन्हें प्रमुखता दी जा रही है। अलग-अलग कॉलेजों में विभिन्न पाठ्यक्रमों की व्यवस्था है, जिसे छात्र अपनी रुचि के अनुसार चुन सकते हैं।

कॉलेज ऑफ वोकेशनल स्टडीज 

बीए 

बिजनेस इकोनॉमिक्सह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट, मैनेजमेंट ऐंड मार्केटिंग ऑफ इंश्योरेंस, मार्केटिंग मैनेजमेंट ऐंड रिटेल बिजनेस, मैटेरियल मैनेजमेंट, ऑफिस एडमिनिस्ट्रेशन ऐंड सेक्रेटेरियल प्रैक्टिस, स्मॉल ऐंड मीडियम एंटरप्राइजेजटूरिज्म।

बीएससी

बीएससी ऑनर्स इन कम्प्यूटर साइंस

इसके अलावा अदिति महाविद्यालय में हिन्दी पत्रकारिता और सोशल वर्क, अमरज्योति इंस्टीट्यूट ऑफ फिजियोथेरेपी में बीएससी ऑनर्स इन फिजिकल थैरेपीइंद्रप्रस्थ कॉलेज में बैचलर ऑफ मास मीडिया ऐंड  मास कम्युनिकेशन, जीसस ऐंड मेरी कॉलेजलेडी श्रीराम कॉलेजमिरांडा हाउस, गार्गी कॉलेज में बैचलर ऑफ एलिमेंट्री एजुकेशनकेशव महाविद्यालय में मैथमेटिकल साइंस, कम्प्यूटर इलेक्ट्रॉनिक्स, कम्प्यूटर साइंस, दिल्ली कॉलेज ऑफ आ‌र्ट्स में बीए जर्नलिज्म जैसे कोर्स प्रमुखता से कराए जाते हैं।

वोकेशनल स्टडीज में उपलब्ध वोकेशनल सब्जेक्ट

बिजनेस डाटा प्रोसेसिंग

अदिति महाविद्यालय, भीमराव अम्बेडकर, देशबंधु (सांध्य), आईपी कॉलेजजीसस ऐंड मेरी, लक्ष्मीबाई, महाराजा अग्रसेन और सत्यवती (सांध्य) में

एडवरटाइजिंग सेल्स प्रोमोशन ऐंड सेल्स मैनेजमेंट

दिल्ली कॉलेज ऑफ आ‌र्ट्स ऐंड कॉमर्सजानकी देवी मेमोरियल, कमला नेहरुलक्ष्मीबाई,मातासुंदरीविवेकानंद कम्प्यूटर अप्लिकेशन

भगनी निवेदिता, भारती कॉलेजआईपी कॉलेजकालिंदी, लेडी श्रीराम, मैत्रेयपीजीडीएवीश्यामा प्रसाद मुखर्जी

फैमिली ऐंड चाइल्ड वेल्फेयर

अदिति महाविद्यालय, भगनी निवेदिता, भारती कॉलेजआईपी कॉलेजजानकी देवी मेमोरियल, श्यामा प्रसाद मुखर्जी

इंडस्ट्रियल रिलेशंस ऐंड पर्सनल मैनेजमेंट

भीमराव अंबेडकर, दिल्ली कॉलेज ऑफ आ‌र्ट्स ऐंड कॉमर्सदयाल सिंह, हंसराज, आईपी कॉलेजकमला नेहरुरामलाल आनंद (सांध्य), जाकिर हुसैन

ऑफिस मैनेजमेंट ऐंड सेक्रेटेरियल प्रैक्टिस

मैत्री, मातासुंदरीमिरांडा हाउस, मोतीलाल नेहरुपीजीडीएवीरामलाल आनंद, सत्यवती, सत्यवती (सांध्य), श्यामलाल (सांध्य), श्री अरबिंदो (सांध्य), स्वामी श्रृद्धानंदविवेकानंद, अदिति महाविद्यालय, भगनी निवेदिता, भारती कॉलेजभीमराव अंबेडकर, दौलतराम, दयाल सिंह, जयंती देवी, जीसस एंड मेरी, कमला नेहरुलक्ष्मीबाई, महाराजा अग्रसेन।

 

No comments:

Post a Comment