Pages

Wednesday, June 17, 2009

उसे दर्द क्या कौन सोचता !!

कँवल ताल में एक अकेला संबंधों की रास खोजता !
आज त्राण फैलाके अपने ,तिनके-तिनके पास रोकता !!
बहता दरिया चुहलबाज़ सा, तिनका तिनका छिना कँवल से !
दौड़ लगा देता है पागल कभी त्राण-मृणाल मसल के !
सबका यूं वो प्रिय है, उसे दर्द क्या कौन सोचता !!

No comments:

Post a Comment