Pages

Thursday, June 4, 2009

कुछ बातें

कुछ बातें हम से सुना करो,कुछ बातें हम से किया करो,

मुझे दिल की बात बता दो तुम,होंठ ना अपने सिया करो,

जो बात लबों तक ना आए,वो आंखों से कह दिया करो,

कुछ बातें कहना मुश्किल है,तुम चहरे से पढ़ लिया करो,

जब तनहा-तनहा होते हो,आवाज मुझे तुम दिया करो,


हर धड़कन मेरे नाम करो,हर सांस मुझको दिया करो,

जो खुशियां तेरी चाहत हैं,मेरे दामन से चुन लिया करो।

No comments:

Post a Comment