भोपाल. भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान की संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई)-2010 का परिणाम मंगलवार देर रात घोषित हुआ। इसमें भोपाल के राज द्विवेदी ने देशभर में 10वां स्थान हासिल किया है। इतना ही नहीं राज कानपुर परिक्षेत्र के टॉपर भी हैं। वहीं आईआईटी में देशभर में चेन्नई रीजन के अनुमूला जितेंद्र रेड्डी ने टॉप किया है।
गौरतलब है कि सीबीएसई बारहवीं में भी राज ने 95.8 फीसदी अंक हासिल कर शहर में तीसरा स्थान हासिल किया है। राज के पिता सभाकांत द्विवेदी शासकीय वाणिज्य एवं विज्ञान महाविद्यालय, बेनजीर में गणित के प्रोफेसर हैं। भोपाल के ही पवन नागवानी 72वीं रैंक हासिल करने में सफल रहे। 140वां स्थान भोपाल के रोहन पिल्लई और 217वां स्थान कार्तिकेय शर्मा ने हासिल किया है।
भोपाल से लगभग 150 सिलेक्शन हुए हैं।
जेईई में 4 लाख 55 हजार 571 छात्र शामिल हुए थे। इनमें से 13 हजार 104 परीक्षार्थी सफल घोषित हुए। इनमें 1 हजार 467 लड़कियां शामिल हैं। 27 मई से 12 जून तक ऑनलाइन काउंसिलिंग द्वारा आईआईटी में एडमिशन मिलेंगे।
टिप्स: दो साल के लिए मनोरंजन से थोड़ा दूर रहें। हर टॉपिक को पढ़ें, किसी टॉपिक को कमतर न समझें। सवाल का हल न आने पर तुरंत शिक्षकों से संपर्क कर उसका हल जानें।
'2010' रहा टॉपर
2005 80
2006 100
2007 125
2008 125
2009 110
2010 150
No comments:
Post a Comment