Pages

Wednesday, May 25, 2011

कुरीति

  एक व्यक्ति अपने दो पुत्रों को चिड़ियाघर ले गया. टिकट खिड़की पर प्रवेश टिकटों का मूल्य इस प्रकार लिखा था:

- छः वर्ष से छोटे बच्चों को निःशुल्क प्रवेश. छः वर्ष से बारह वर्ष तक के बच्चों के लिए पांच रुपये. अन्य, दस रुपये.

व्यक्ति ने टिकट बेचनेवाले को रुपये देते हुए कहा, "छोटा लड़का सात साल, बड़ा लड़का तेरह साल, और एक टिकट मेरा."

टिकट बेचनेवाले ने कहा, "आप अजीब आदमी हैं! आप कम से कम दस रुपये बचा सकते थे. छोटे को छः साल का बताते और बड़े को बारह साल का. मुझे एक-एक साल का अंतर थोड़े ही पता चलता!"

"आपको तो पता नहीं चलता लेकिन बच्चों को तो उनकी उम्र पता है... और मैं नहीं चाहता कि वे इस बुरी बात से सीख लें और यह एक कुरीति बन जाए".

साभार  : wordpress.com




No comments:

Post a Comment