Pages

Friday, August 19, 2011

मेरा परिश्रम


न अधिक ऊँचाईयो में उड़ सकेगा,

न धरा के बन्धनों में बंध सकेगा ,

मिले कोई भी दिशा,वह बढ़ चलेगा,

संग मेरे क्षितिज तक,मेरा परिश्रम !

मेरा परिश्रम !

   

 


 

Friday, August 12, 2011

उदास छोड़ गया !

मेरे वजूद की मुझमे तलास छोड़ गया ,
जो पूरी ना हो कभी ऐसी आस छोड़ गया ! 
यही करम नवाजी मुझ  पर काम है क्या ,
की खुद तो दूर है यादे पास छोड़ गया !! 

जो ख्वाहिसे थी कभी ,हसरतो में डाल गई अब 
मेरे लबो पे वो एक लफ्ज "कास" छोड़ गया

ये मेरा जर्फ़ है इक रोज उसने मुझसे कहा 
के आम लोगो में एक तुझको " खास "छोड़ गया 

बहारो से मुझे इसलिए नफरत है 
इन्ही ऋतओ में मुघे वो उदास छोड़ गया !       
 

  


Tuesday, August 9, 2011

दर्द तुझे भी होता है ना



जब सूनी तन्हा रातों में
सब खाली खाली लगता होगा
बात किसी से करने को जब
पास न कोई होता होगा
याद तो मेरी आती होगी
दिल में टीस तो कोई उठती होगी
पत्थर दिल तो तू भी नहीं
दर्द तुझे भी होता होगा

राहों में देख कभी मुझे
तू भी घंटो सोचती होगी
तकिए में छुपा चेहरा अपना
तू भी घंटो रोती होगी
हो जाए सब पहले जैसा
एक आस तो मन में उठती होगी
चोट तो तूने भी खायी है
दर्द से तू भी रोती होगी

न शिकवे किए तूने कुछ
न कभी मेरे सुने
फिर क्यूँ बता तो एक बार
छोड़ तूने अपने, गैर चुने
कर याद उन बीतें लम्हों को
जेहन तेरा भी सिहर उठता है ना
एक बार बता दे, चाहे चुपके से
दर्द तुझे भी होता है ना
दर्द तुझे भी होता है ना
दर्द तुझे भी होता है ना




कैसे जीं पाएंगे...



मैंने सुना था...
लोग पीते है, बस पिने के लिए...
पर अब जाके जाना है...
कुछ लोग पीते है, बस...जीने के लिए...

मैंने माना, 
ना पिए तो मर ना जायेंगे...
पर किसी की याद में तनहा, कैसे जीं पाएंगे...
किसी की याद में तनहा, कैसे जीं पाएंगे...

 

 


तुझे मोहब्बत क्या है, समझ आयेगा


तू ना सोच तुझपे कोई रहम की बरसात होगी
खुशियों से भरी तेरी कायनात होगी...
गर, टुटा दिल, मेरा सच्चा है...
तो तू न सोचना की हंसीं तेरी हर रात होगी...

क्योकि......
गर वाकई मेरी मोहब्बत में सच्चाई है...
तो जान ले ऐ बेरहम, सनम...
तेरे किस्मत में भी जुदाई है...
तेरे किस्मत में भी जुदाई है...

जा मेरी दुआ है कि, तू भी,
 एक रोज़ मोहब्बत को तरसेगी...
तेरी आँखों से अंश्कों की धर बरसेगी...

शायद उस दिन तेरा दिल पत्थर से मोम हो जायेगा,
और तुझे मोहब्बत क्या है, समझ आयेगा 
तुझे मोहब्बत क्या है, समझ आयेगा