कोई दर्द बाँटता तो कोई खुशी बाँटता है।
जिसके पास जो होता वो वही बाँटता है।
अँधेरों में जीना भी कोई जीना है दोस्त,
उसका जीना जीना जो रोशनी बाँटता है।
किसी की कभी भी जान ले सकता है दुष्ट,
पर सज्जन हमेशा ही जिन्दगी बाँटता है।
किसी को रुलादे ऐसा गम किस काम का,
उसको सराहो जो सब को हँसी बाँटता है।
बुझदिल लोग जिया करते हैं उदासियों में,
दिलदार वही जो सबको ताजगी बाँटता है।
No comments:
Post a Comment