Pages

Wednesday, September 9, 2009

 

 

दोस्त क्या दोस्ती का सिला देंगे
अब देंगे भी तो क्या , बस गिला देंगे।

एक झूठा - सा दिलासा दिए जाते हैं मुझको
जो मुरझा गये वो फूल कहां से खिला देंगे।

उम्र भर तो पहचान सके मुझको
मरने पे मेरे कब्र पे दीया जला देंगे।

कुछ इस तरह रंजिश - सी हो गई है क्या कहिए ;
कि दें दवा भी तो लगे जहर पिला देंगे।

अब उनसे भी क्या पूछते हो मेरे दोस्तों का पता ;
रहे थे जो रक़ीब कभी , उन्हीं से मिला देंगे।

कर गुजरे हैं कुछ " नन्हे " काम ऐसा जमाने में ;
रहा ख़ौफ़ कि मौत के फरिश्ते हमें सुला देंगे।

 

 

No comments:

Post a Comment