एक छोटी-सी लव स्टोरी है
मैं काला हूँ तू गोरी है
इक छोटी-सी लव स्टोरी है
मैं तेरा हूँ तू मेरी है
इक छोटी-सी लव स्टोरी है
अजी पहली बार कहाँ मिले थे हम
मिले क्या थे लड़ पड़े थे हम
हमने कहा था ग़लती तुम्हारी है
तुमने कहा था ग़लती हमारी है
ग़लती किसी की हो बड़ी प्यारी है
इक छोटी-सी लव स्टोरी है
मैं तेरा हूँ तू मेरी है
इक छोटी-सी लव स्टोरी है
मैं काला हूँ तू गोरी है
अजी आपका हाल कैसा है
जी बिल्कुल आपके जैसा है
थोड़ी-सी बेचैनी है
थोड़ी-सी बेताबी है
दिल में दर्द-सा होता है
थोड़ी-थोड़ी बेक़रारी है
जबसे देखा तुझको तब से
यह सब ज़ारी है
इक छोटी-सी लव स्टोरी है
मैं तेरा हूँ तू मेरी है
इक छोटी-सी लव स्टोरी है
मैं काला हूँ तू गोरी है
विशिष्ट शायर विनय प्रजापति ‘नज़र’ जी
मैं काला हूँ तू गोरी है
इक छोटी-सी लव स्टोरी है
मैं तेरा हूँ तू मेरी है
इक छोटी-सी लव स्टोरी है
अजी पहली बार कहाँ मिले थे हम
मिले क्या थे लड़ पड़े थे हम
हमने कहा था ग़लती तुम्हारी है
तुमने कहा था ग़लती हमारी है
ग़लती किसी की हो बड़ी प्यारी है
इक छोटी-सी लव स्टोरी है
मैं तेरा हूँ तू मेरी है
इक छोटी-सी लव स्टोरी है
मैं काला हूँ तू गोरी है
अजी आपका हाल कैसा है
जी बिल्कुल आपके जैसा है
थोड़ी-सी बेचैनी है
थोड़ी-सी बेताबी है
दिल में दर्द-सा होता है
थोड़ी-थोड़ी बेक़रारी है
जबसे देखा तुझको तब से
यह सब ज़ारी है
इक छोटी-सी लव स्टोरी है
मैं तेरा हूँ तू मेरी है
इक छोटी-सी लव स्टोरी है
मैं काला हूँ तू गोरी है
विशिष्ट शायर विनय प्रजापति ‘नज़र’ जी
No comments:
Post a Comment