कहते है इक हसीन काँच है जिंदगी
 जो कुछ सोचा था कल कभी हमने,
 सच दरअसल वो आज है जिंदगी !
 
 कहते है इक रुहानी राज है जिंदगी
 कल तक था बंद मुठ्ठी के वज़्म पे
 सच दरअसल वो आज है जिंदगी !
 
 कहते है इक खयाल-ओ-ख्वाब है जिंदगी
 कल तक बंद था पलको के सिरहाने कहीं
 सच दरअसल वो आज है जिंदगी !
 
 कहते है इक उस्मानी आवाज़ है जिंदगी
 कल तक दबी थी वक्त के लफ्ज़ो में कहीं
 सच दरअसल वो आज है जिंदगी !
 
 
    
 
No comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रिया और सुझाव