हल्का-हल्का वो सहलाना ,
बहके-बहके मौसम में हमारा
बहका-बहका बँध जाना,
ठंडे-ठंडे अहसासों से तुम्हारा
ठंडा-ठंडा वो जादू ,
भीगी-भीगी बातों में मेरा
भीगा-भीगा अफसाना,
प्यारे-प्यारे जज्बातों में तुम्हारा
प्यारा-प्यारा खिल जाना।
ख्वाब-ख्वाब चाँदनी में तुम्हारा
ख्वाब-ख्वाब हो जाना।
रात-रात तनहाई में हमारा
रात-रात भर ना सोना।
कली-कली की महक में मेरा
कली-कली सा बिखर जाना।
प्यार-प्यार के प्यार में हमारा
प्यार-प्यार सा मिल जाना।
ख्वाब-ख्वाब हो जाना।
रात-रात तनहाई में हमारा
रात-रात भर ना सोना।
कली-कली की महक में मेरा
कली-कली सा बिखर जाना।
प्यार-प्यार के प्यार में हमारा
प्यार-प्यार सा मिल जाना।
No comments:
Post a Comment