Pages

Tuesday, November 24, 2009

क्या अटलबिहारी वाजपेयी दोषी हैं...?

भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेता और पूर्व प्रधानमंत्री अटलबिहारी वाजपेयी को भी लिब्रहान आयोग ने अयोध्या में बाबरी मस्जिद ढाँचा ढहाए जाने के मामले में दोषी करार दिया है, जबकि आयोग ने पूछताछ के दौरान वाजपेयी को कभी नहीं बुलाया न ही उन्हें अपना पक्ष रखने का मौका दिया गया। इस पर भाजपा ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। क्या आपको लगता है कि 'हिन्दुत्व के उदारवादी चेहरे' अटलजी बाबरी विध्वंस के दोषी हो सकते हैं? क्या लिब्रहान आयोग की रिपोर्ट पर भरोसा किया जा सकता है?
इस मुद्‍दे पर क्या सोचते हैं आप... अपने विचार प्रेषित करें...

 

 

   

 

 

1 comment:

Randhir Singh Suman said...

क्या अटलबिहारी वाजपेयी दोषी हैं.yes

Post a Comment