Pages

Monday, December 5, 2011

जनाब "सरवर" की दो गज़लें :



ग़ज़ल : इलाही!हो गया क्या आख़िर इस ज़माने को ?


इलाही!हो गया क्या आख़िर इस ज़माने को ?
समझ रहा है कहानी मिरे अफ़साने को !

ख़याल-ओ-ख़्वाब की बस्ती अजीब बस्ती है
हज़ार बार बसायी ,मगर मिटाने को !

दिलाओ याद पुरानी ,दुखाओ मेरा दिल
कोई तो अपना हो दिल-बस्तगी जताने को !

तिरी तलाश में अपनी ही राह भूल गया
ख़ुदा ही समझे दिल-ए-ज़ार से दिवाने को

न आरज़ू ,न तमन्ना,न हसरत-ओ-उम्मीद
मुझे जगह न मिली फिर भी सर छुपाने को

गुमां से आगे जो बढ़ कर यकीन तक पहुँचा 
पता चला कि तमाशा है सब दिखाने को

मैं और ग़ैर का रहम-ओ-करम? मआज़ अल्लाह!
उठूँ और ख़ुद ही जला डालूँ आशियाने को

बना बना के तमन्ना मिटाई जाती है
कहाँ से लाऊँ जी,"सरवर" मैं मुस्कराने को ?

-सरवर 
दिल-बस्तगी =दिल बहलाना
दिल-ए-ज़ार =रोता हुआ दिल
'आज़-अल्लाह =ख़ुदा ख़ैर !

============================

ग़ज़ल : सब मिट गये, माँगे है मगर तेरी नज़र और 



सब मिट गये, माँगे है मगर तेरी नज़र और 
अब लायें कहाँ से बता दिल और ,जिगर और?

कम ख़ाक-ऐ-ग़रीबां-ए-मुहब्बत को न जानो
उठ्ठेंगे इसी ख़ाक से कल ख़ाक-ब-सर और 

हर ज़र्रे में बस एक ही ज़र्रा नज़र आये
गर चश्म-ए-तमाश को मिले हुस्न-ए-नज़र और

कब बैठ सके मंज़िल-ए-हस्ती को पहुँच कर
आगे जो बड़ा इस से है वो एक सफ़र और

दुनिया में मुहब्बत की कमी है तो बला से
आबाद-ए-मुहब्बत करें आ ! शाम-ओ-सहर और

क्या तुमको तकल्लुफ़ है मिरी चारागरी में ?
इक तीर-ए-नज़र,तीर-ए-नज़र,तीर-ए-नज़र और

ये क्या कि फ़कत ख़ार ही क़िस्मत में लिखे हैं
ऐ खाना-बरन्दाज़-ए-चमन !कुछ तो इधर और

"
सरवर" की कटी किस तरह आख़िर शब-ए-हि्ज्रां ?
कुछ तू ही बता क़िस्स-ए-ग़म दीदा-ए-तर! और !

-सरवर 
गरीबां-ए-मुहब्बत =मुहब्बत के मारे लोग
ख़ाक-ब-सर = सर में मिट्टी डाले हुए,दीवाने
ख़ाना-बरअंदाज़-ए-चमन ! = चमन को उजाड़ने वाला

 

विराट है सचिन से बेहतर


एक ऐसे समय में जबकि इंडियन क्रिकेटर के कई सितारे अस्त होने को हैंविराट कोहली के रूप में एक नया सितारा चमकने की तैयारी कर चुका है। शायद साल भर पहले मैं ऐसी घोषणा करने से हिचकताक्योंकि तब विराट का मच्योर अवतार नहीं हुआ था। तब मैदान में उसके खेल और मैदान से बाहर उसके बर्ताव में थोड़ी अपरिपक्वता दिखाई देती थी। मगर दोनों ही मामलों में विराट अतीत को पीछे छोड़ आए हैं।

 

जिन लोगों ने दिल्ली के क्रिकेट को फॉलो किया हैउनके लिए विराट की ग्रोथ बहुत सहज है क्योंकि किशोरावस्था से ही उनमें कुछ खास दिखने लगा था और अंडर-15, अंडर-17 व फिर अंडर-19 के आयु वर्ग में उन्होंने लगातार अच्छा परफॉर्म किया। विराट मानसिक रूप से कितने मजबूत हैं,यह उनकी रणजी टूर्नामेंट की एक अविस्मरणीय पारी से मालूम चलता है।

 

विराट के पिता का देहांत हो गया था और विराट दिल्ली को हार के संकट से उबारने के लिए मैदान में जूझ रहे थे। विराट के कोच राजकुमार शर्मा का कहना हैउस दिन वह ऑस्ट्रेलिया में थे। विराट को फोन आया और उसने रोते हुए बताया कि पिता का देहांत हो गया है और मैं अभी खेल रहा हूं। कल भी खेलूं या नहीं। मैंने उसे कहा कि यही समय है जब अपना करैक्टर दिखा सकते हो। अगले दिन भी उसका फोन आया। वह तब भी रो रहा था। उसने मुझे बताया कि उसे 93 रन के स्कोर पर अंपायर ने गलत आउट दे दिया।

 

विराट कोहली को नैशनल फेम मिली अंडर-19 वनडे वर्ल्ड कप जीतने के बादजहां वह देश की कप्तानी कर रहे थे और इसके कुछ ही महीनों बाद उन्हें टीम इंडिया से वनडे मैच खेलने का मौका भी मिला। यह वह समय था जब आईपीएल शुरू ही हुआ था। विराट को वहां भी अपना खेल दिखाने का मौका मिला। उस पर अचानक धन और यश की बरसात शुरू हो गई। ऐसे में कॉलर भी उठ गए। गाड़ी खरीद ली गई। उसमें बाकायदा महंगे स्पीकर भी फिट हो गए। रईस घरों के बच्चे जैसे बिगड़ते हैंपीनापार्टी का दौर शुरू हो गया। कोच राजकुमार शर्मा बताते हैं कि उस दौर में एक दो बार पिटाई करने की नौबत भी आ गई थी क्योंकि परफॉर्मेंस खराब होने लगा था।

 

विराट को पहला झटका जल्दी लगा और उन्हें टीम इंडिया से बाहर होना पड़ा। तब उन्होंने तीन साल पहले विजय हजारे ट्रोफी में तीन लगातार सेंचुरीज समेत सात मैचों में चार सेंचुरीज ठोक दी। यहीं से वापसी का दौर भी शुरू हुआ। इस परफॉर्मेंस के बूते पर उन्हें दोबारा टीम इंडिया में जगह मिली और आज वनडे में विराट का रेकॉर्ड कुछ मामलों में सचिन से भी अच्छा है। वह 23 साल की उम्र तक चेज करते हुए पांच सेंचुरीज मार चुके हैंजबकि सचिन ने इस उम्र तक सिर्फ चार ही सेंचुरीज मारी थी।

 

सचिन ने अपनी पहली सेंचुरी 79 मैच बाद मारी थीजबकि विराट 71 मैच खेलकर ही आठ सेंचुरीज मार चुके हैं। यह सब संभव हुआ क्योंकि विराट ने उस रास्ते पर चलने से इनकार कर दियाजो रास्ता बर्बादी की ओर जाता था। उन्होंने कॉलर नीचे किए और पार्टियां तुरंत बंद कर दीं। अपने कोच की शरण में जाकर और ज्यादा पसीना बहाना शुरू किया। जितनी तेजी से उनका पतन शुरू हुआ थाउससे तेज उनका उत्थान हुआजल्दी आए दुरुस्त आए!

साभार : सुंदरचंद ठाकुर   Monday December 05, २०११ नवभारत  टाइम्स